
Coolpad Cool 20 Pro price, availability
Coolpad Cool 20 Pro की कीमत चीन में CNY 1,799 (लगभग 21,141 रुपये) से शुरू होती है, यह दाम फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। जबकि इस फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 2,099 (लगभग 24,700 रुपये) में आता है। फोन की प्री-बुकिंग 1 दिसंबर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। जैसे कि हमने बताया इस फोन पर कंपनी 2 साल तक की वॉरंटी और 90 दिन तक की रिप्लेसमेंट गारंटी दे रही है। इस फोन में पांच कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, गोल्ड और स्टारी स्काई मिलते हैं।
Coolpad Cool 20 Pro specifications
डुअल-सिम (नैनो) कूलपैड कूल 20 प्रो में 6.58 इंच फुल-एचडी+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 8 जीबी तक रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। फोन में 5 जीबी की वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। फोटो व वीडियोग्राफी के लिए कूलपैड कूल 20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
फोन की बैटरी 4,500mAh की है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियै जैक मौजूद है। फोन का डायमेंशन 162.8 x 74.8 x 8.3mm और भार 193 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।